मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा - SP Vinayak Verma

विदिशा कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन के साथ सिरोंज और लटेरी तहसील क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और क्षेत्र में तैनात पुलिस अमले को दिशा-निर्देश दिए.

Collector and SP inspects cantonment areas
कलेक्टर और एसपी ने किया कंटोनमेंट एरिया का दौरा

By

Published : May 17, 2020, 5:25 PM IST

विदिशा। विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शनिवार को सिरोंज और लटेरी तहसील क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर के साथ एसपी विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल भी साथ मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सिरोंज और लटेरी के कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने, बफर जोन में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही सेनिटाइजर दल और घरों के सर्वे के लिए गठित दल के संबंध में जानकारियां ली.

कलेक्टर ने गांव में आने-जाने वाले रास्तों का निर्धारण के बाद अन्य मार्गों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसपी विनायक वर्मा ने कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस अमले को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के अंदर प्रवेश करने ना दिया जाए. साथ ही क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की पंजी संधारित करने वालों से चर्चा की और पंजी का अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details