मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज, कोरोना मुक्त देश के लिए की पूजा अर्चना - विदिशा न्यूज

विदिशा जिले में स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे, यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना के साथ हवन भी किया. इसके बाद सीएम ने प्रदेश के कई इलाकों की फसलों का निरीक्षण करते हुए बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा भी लिया है .

SHIVRAJ SINGH
सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Aug 30, 2020, 5:46 PM IST

विदिशा।मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ हवन किया. बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर शिवराज सिंह चौहान ने पूजा अर्चना करते हुए भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि देश को बप्पा जल्द से जल्द कोरोना मुक्त करें

सीएम शिवराज सिंह

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचकर हेलीकाप्टर के जरिए प्रदेश के कई इलाकों की फसलों का निरीक्षण करते हुए बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ है.

वहीं जहां-जहां बाढ़ जैसे हालात हैं वहां कलेक्टर एसपी की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. हर जगह बचाब कार्य जारी है जहां भी लोग फंसे हैं उन्हें भी हेलीकाप्टर की मदद से निकालने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाढ़ के हालातों को देखते हुए प्रदेश में सेना भी बुला ली गई है. जहां बाढ़ जैसे हालात अधिक बने हुए हैं उन जिलों को सेना के हवाले कर बचाव कार्य कराया जा रहा है. सीएम शिवराज ने कहा प्रदेश में जो संभव प्रयास हो सकते हैं वो किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details