मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vidisha MP : CM शिवराज बोले- अगर BJP के लोग एकजुट हैं तो उन्हें कोई शक्ति नहीं हरा सकती

By

Published : Jul 30, 2022, 3:58 PM IST

विदिशा में चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्य भोपाल पहुंचे. सभी ने सीएम शिवराज से मुलाकात की. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अगर बीजेपी के सभी लोग एकजुट रहें तो उन्हें कोई शक्ति नहीं हरा सकती. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने सभी से कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं. जनता की समस्याओं को हल करें. (CM Shivraj Meet Vidisha leaders) (If people of BJP are united then no defeat)

Vidisha District Panchayat members to cm Shivraj
विदिशा जिला पंचायत सदस्यों से मिले सीएम शिवराज

विदिशा। जिला पंचायत के निर्वाचन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी और उपाध्यक्ष दरयाव सिंह कुर्मी सहित भाजपा समर्थित सभी सदस्यों ने भोपाल जाकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि बासौदा को छोड़कर पूरे जिले की जनपदों और जिला पंचायत में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. इसके अलावा भोपाल सहित प्रदेश में भाजपा का शानदार और जानदार नेतृत्व उभर का सामने आया है.

विदिशा जिला पंचायत सदस्यों से मिले सीएम शिवराज

संगठन के नेताओं को बधाई दी :सीएम ने विदिशा जिले में भाजपा के शानदार प्रर्दशन पर संगठन और जिले के वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के सभी लोग एक साथ हों तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता. एमपी में डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब गांवों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी. उन्होने सभी सदस्यों को एकजुटता के साथ विकास करने की नसीहत दी. नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने कराया.

विदिशा जिला पंचायत सदस्यों से मिले सीएम शिवराज

अंकिता का IAS बनने का ख़्वाब, पढ़ाई के लिए सीएम का रोका रास्ता, सीएम ने कहा- 'मामा' करेंगे भांजी की आर्थिक मदद

विदिशा जिले के कई नेता मौजूद रहे :इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, विधायक हरि सप्रे, विधायक लीना जैन, विधायक राजश्री सिंह , सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. इस अवसर पर नगरपालिका में चुनकर पहुंचे भाजपा के पार्षद भी मौजूद थे. आगामी समय में नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. (CM Shivraj Meet Vidisha leaders) (If people of BJP are united then no defeat)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details