विदिशा। जिला पंचायत के निर्वाचन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी और उपाध्यक्ष दरयाव सिंह कुर्मी सहित भाजपा समर्थित सभी सदस्यों ने भोपाल जाकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि बासौदा को छोड़कर पूरे जिले की जनपदों और जिला पंचायत में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. इसके अलावा भोपाल सहित प्रदेश में भाजपा का शानदार और जानदार नेतृत्व उभर का सामने आया है.
संगठन के नेताओं को बधाई दी :सीएम ने विदिशा जिले में भाजपा के शानदार प्रर्दशन पर संगठन और जिले के वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के सभी लोग एक साथ हों तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता. एमपी में डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब गांवों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी. उन्होने सभी सदस्यों को एकजुटता के साथ विकास करने की नसीहत दी. नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने कराया.