मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने खेत में टमाटर की फसल देखकर खुश हुए शिवराज, कहा-खेती के काम में सुख मिलता है - CM Shivraj reached Vidisha

CM Shivraj In Vidisha: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार को विदिशा पहुंचे, जहां वो फॉर्म हाउस में अपने खेत गए और टमाटर की फसल देख खुशी जताई. सीएम बीजेपी विधायक की बेटी की शादी में शामिल होने विदिशा पहुंचे हैं.

CM Shivraj In Vidisha
सीएम शिवराज शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे विदिशा

By

Published : Dec 5, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 6:07 PM IST

विदिशा। (CM Shivraj In Vidisha) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने विदिशा पहुंचे. विदिशा पहुंचकर अपने खेतों में टमाटर की लहलहाती फसल को देखकर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यहां आकर अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति हुई.

खेती के काम में मिलता है सुख- सीएम

विदिशा आने पर सीएम शिवराज सिंह निमखिरिया स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खेतों में हुई टमाटर की बेहतर फसल को देखकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे खेती-किसानी के काम में अपार सुख मिलता है और खेतों में समय बिताकर अच्छा लगता है. प्रदेश और देश के हर किसान के खेतों में फसलें लहलहाएं, मेरी यही मेरी इच्छा है.

VIDEO: मैं वैक्सीन नहीं लगाऊंगा चाहे गोली मारो या फांसी चढ़ा दो... बुजुर्ग ने जमकर काटा बवाल

शादी समारोह में शामिल होंगे सीएम(CM will attend wedding ceremony)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विदिशा शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. सीएम शिवराज गंज बासौदा से बीजेपी विधायक लीना जैन की बेटी की विदिशा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होंगे.

Last Updated : Dec 5, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details