विदिशा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विदिशा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह ठाकुर का बुधवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कल्याण सिंह ठाकुर कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से वे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार सुबह 7 बजे अस्पताल में ही हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.
सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि कल्याण सिंह जी, मेरे परिवार के सदस्य की तरह थे. उनका असमय जाना मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायी है. वे अपने उत्कृष्ट कार्यों और मंगलकारी विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे. मैं अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं.
अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना क्या होता है, यह कल्याण सिंह जी के कार्य करने की शैली देखकर कोई भी समझ सकता है. ऐसे नेता विरले ही होते हैं. अंतिम सांस तक उन्होंने अंत्योदय के कल्याण के लिए कार्य किया. वे सदैव हम सबकी स्मृतियों में रहेंगे.