विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे. सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अस्थाई हेलीपैड से उतर कर मुख्यमंत्री विदिशा के माधवगंज चौराहे पर पहुंचे और एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया. विदिशा नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर किसी भी बड़े नेता की यह पहली बड़ी मीटिंग है और भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्थानीय निकाय चुनाव में खुलकर प्रचार कर रहे हैं. विदिशा नगर पालिका में कुल 39 वार्ड हैं, जिसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जोर आजमाइश कर रही है.
CM Shivraj in Vidisha: निकाय चुनाव में प्रचार करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे विदिशा, कहा- हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का है संकल्प - cm shivraj reached Vidisha to campaign nikay chunav
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को विदिशा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने साफ तौर पर कहा कि मां बेटी पर नजर उठाने वालों की हर चीज पर बुलडोजर चलेगा. सीएम ने माफियाओं को भी मंच से चेतावनी दी.
160 कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने थामा भाजपा का दामन: चार पूर्व पार्षद सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और 2003 में कांग्रेस से चुनाव लड़े नारायण सिंह भाजपा में शामिल हुए. विदिशा में निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा के विद्रोही प्रत्याशी भी पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पब्लिक मीटिंग के बाद विद्रोही प्रत्याशियों से भी चर्चा कर सकते हैं और उन्हें पार्टी के हित में समर्थन कराने की पूरी कोशिश की जा सकती है.