विदिशा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को विदिशा जिले के गुलाबगंज क्षेत्र के ओला पीड़ित किसानों के बीच पहुंचे. सीएम शिवराज ने खेतों में पहुंचकर नष्ट हुई फसलों को देखा और किसानों की हिम्मत बढ़ाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई चिंता नहीं करें, सरकार आपके साथ है. सीएम शिवराज ने घोषणा की कि प्रभावित किसानों से कर्ज वसूली स्थगित की जाएगी. बैंकों का ब्याज भी सरकार भरेगी. साथ ही अगले साल जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज मिलेगा. सीएम ने कहा कि जिन किसानों की फसलें 50 फीसदी से अधिक अधिक बर्बाद हुई हैं, उनको 32 हजार रुपए प्रति हेक्टर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
बेटी की शादी है तो मिलेंगे 56 हजार :सीएम ने कहा कि मुआवजे के अलावा फसल बीमा राशि भी किसानों को दिलाई जाएगी. इसके साथ ही अगर पशुओं का या मकान का नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई भी सरकार करेगी. इसके अलावा अगर किसी प्रभावित किसान की बेटी की शादी है तो सरकार उसे 56 हजार रुपये देगी. उन्होंने कहा कि वह हर खेत तक तो नहीं पहुंच सकते लेकिन किसानों को संदेश देना चाहते हैं कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गुलाबगंज के हथिया खेड़ा, घुरदा पटवारी खेड़ी सहित अनेक गांव का दौरा किया और किसानों को गले लगाया.