मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों की कलाकारी के आगे फीकी पड़ी हजारों झांकियां, देखिए वीडियो - विदिशा में बच्चों की झांकी

अक्सर बड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनती हैं. पर विदिशा में छोटे बच्चों ने अपने हाथ से ऐसी झांकी तैयार की जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई.

बच्चों की आकर्षित झांकियां

By

Published : Oct 9, 2019, 3:11 AM IST

विदिशा। विजयदशमी के मौके पर शहर में पर जगह-जगह मातारानी की झांकियां देखने को मिलीं. पर एक झांकी ऐसी थी, जिस पर सभी का ध्यान गया. जिस गली से भी ये झांकी निकली सबकी निगाहें उस पर टिक गईं. काफी समय तक लोग झांकी को एक टक देखते रहे.

बच्चों की कलाकारी से फीकी पड़ी हजारों झांकियां

ये झांकी थी गंजबासौदा तहसील की. यहां के कुछ बच्चों द्वारा तैयार की गई झांकी ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा बनाई गई झांकी को छोटी सी ट्रॉली में रखा गया था. मातारानी के विसर्जन को जब बच्चे सड़क पर निकले तो बड़े-बड़े पंडालों की झांकियां फीकी नजर आईं. झांकी इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसे बच्चों ने अपने निजी खर्च से इसका संचालन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details