मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हमारा घर, हमारा विद्यालय' के तहत गली-गली लग रहे स्कूल, बच्चों के लिए गांव-गांव जा रहें शिक्षक - children studied under hamaara ghar hamaara vidhaayalay

'हमारा घर, हमारा विद्यालय' प्रोग्राम के तहत विदिशा की कन्या शाला के प्रचार्य अरुण कुमार अपने साथी शिक्षकों के साथ गांव-गांव जाकर मोहल्ला स्कूल के जरिए बच्चों पढ़ाई करा रहे हैं.

children studied under hamaara ghar hamaara vidhaayalay prograam in vidisha
विदिशा में मोहल्ला स्कूल

By

Published : Nov 8, 2020, 2:27 AM IST

विदिशा।कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने 'हमारा घर, हमारा विद्यालय' प्रोग्राम चलाया है, जिसके जरिए प्रदेश में सभी छोटे बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है. ऐसे में कुछ स्कूल ऐसे भी है, जो इस योजना में अपनी तरफ से एक्सट्रा अफर्ड लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऐसा ही एक स्कूल है विदिशा की कन्या शाला. जहां के प्रचार्य अरुण कुमार अपने साथी शिक्षकों के साथ गांव-गांव जाकर बच्चों पढ़ाई करा रहे हैं.

बच्चों के लिए गांव-गांव जा रहें शिक्षक

प्राचार्य अरुण कुमार कहते हैं कि 'हमारा घर, हमारा विद्यालय' योजना के माध्यम से वह और उनके साथी शिक्षक कोरोना गाइड लाइन और बचाव के सारे उपाए अपनाकर गांव में जाते हैं, वहां के बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. उनका उद्देश्य सभी बच्चों की शिक्षा को मेंटेन करे रहना है.

मोहल्ला स्कूल

बच्चों को मोहल्ला स्कूल के माध्यम से पढ़ाई कराने वाली शिक्षिका सरिता तोमर ने बताया कि विज्ञान विषय की कक्षा लगाकर बच्चों को पढ़ाई करा रही हैं. उनका उद्देश्य है कि इस कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने वाले असर को कम से कम किया जा सके.

छोटे गांवों में ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को एक नहीं बल्कि कई समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. ऑनलाइन क्लास में सारी चीजें बच्चे समझ नहीं आ पा रही है. इसी समस्या को देखते हुए कन्या शाला के प्रचार्य अरुण कुमार और उनके साथी शिक्षक अपनी तरफ से गांव गांव जा रहे हैं, और बच्चों को नए-नए तरीकों से पढ़ा रहे हैं, जिससे उनके भविष्य को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details