मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों ने नाटक-नुक्कड़ के जरिए नशामुक्ति-स्वच्छता का दिया संदेश - जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी

विदिशा में स्कूली बच्चों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक उत्साहित हो गए क्योंकि सांस्कृतिक प्रस्तुति के जरिए नशामुक्ति व स्वच्छता का संदेश दिया.

Children presented programs
बच्चों ने कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

By

Published : Jan 28, 2020, 9:11 PM IST

विदिशा। जिले के गुलाबगंज के एक निजी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी व कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी शामिल हुए, कार्यक्रम में स्वच्छ भारत से लेकर नशामुक्ति का संदेश नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया गया, जिसे देखकर दर्शक उत्साहित हो गए. साथ ही बच्चों ने कठपुतली नृत्य भी किया.

बच्चों ने कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो आपकी मार्कशीट है, वह आपकी लाइफशीट नहीं है. मार्कशीट तय नहीं करती कि आप कितने ताकतवर या कमजोर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details