मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में संचालित हो रहे फीवर क्लीनिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली बैठक - विदिशा में 15 फीवर क्लीनिक

विदिशा जिले में संचालित होने वाले फीवर क्लीनिक में आए हुए मरीजों को बीमारी के आधार पर उपचार दिया जा रहा है. यहां लगातार कोरोना के मरीजों को निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है.

Chief Medical Officer took meeting in vidisha
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 3:06 PM IST

विदिशा। जिले में 15 फीवर क्लीनिक संचालित हो रहे हैं. जिले भर में फीवर क्लिनिक के कांसेप्ट को एक जून से लागू किया गया है. शासन के दिशा-निर्देशों पर एसआरआई के मरीजों को शत-प्रतिशत डीसीएचसी और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर निगरानी में रखा जा रहा है, साथ ही सैंपलिंग कर इलाज किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीवर क्लिनिक को लेकर बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि फीवर क्लिनीक में आने वाले एसआरआई और आईएलआई के सभी मरीजों को फीवर क्लिनिक के दौरान रजिस्टर कर डीसी एचसी कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की सतत निगरानी की जा रही है. जिले में संचालित 15 फीवर क्लिनिक की सूची में विदिशा जिले में ग्यारसपुर, पीपलखेड़ा, हैदरगढ़, नटेरन, कुरवाई, लायरा एफसी 01 में पीएचसी गुलाबगंज, सीएच सिरोंज, सीएचसी शमसाबाद, त्योंदा एफसीयू, लटेरी एफसीआर में कुरवाई-पठारी तहसीलों को शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार एसआरआई में कुल 11 आईएलाई के दो अन्य 238 मरीजों का इलाज हो सका है.

दूसरी ओर अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज विदिशा के कोविड केयर सेंटर कुरवाई से एक 22 साल के कोरोना पॉजिटिव युवक को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर गया गया है. यह कोराना पॉजिटिव कुरवाई तहसील से पहला मरीज है. वहीं अभी तक जिले में 35 कोराना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में महज 5 कोरोना पॉजिटिव ही बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details