विदिशा। राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर जहां राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं विदिशा के सिरोंज में धन संग्रह के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब का अलग नाजारा देखने मिला. जहां धन संग्रह में मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और देश व प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं.
'राम' को 'रहीम' का गिफ्ट! मंदिर निर्माण के लिए चमन खान ने दिया चंदा - चमन खान
राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह में विदिशा के सिरोंज का मुस्लिम समुदाय भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.
सिरोंज के हाजीपुर निवासी चमन खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए 3000 रुपए दान दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर बन रहा है, देश में सब बढ़चढ़ कर इस दान में हिस्सा ले रहे हैं. इसी तरह उन्होंने भी दान देने के विषय में सोचा. चमन खान ने कहा कि कई बार हिंदू भाई भी मस्जिद में दान देते रहते हैं, इसी तरह उन्होंने भी मंदिर निर्माण के लिए दान दिया.
चमन खान ने कहा कि धर्म के काम में अगर मेहनत की कमाई लगती है, तो अल्लाह और भगवान दोनों देता है. वहीं उन्होंने कहा कि उनका आग्रह है, जैसी तहजीब सिरोंज की है, वैसे ही पूरे देश में सभी हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई बनकर रहे और हमेशा यह मिशाल पेश करें.