मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में चलित रामलीला के 119 साल पूरे, विशाल मेले का आयोजन - चलित रामलीला

विदिशा में चली आ रही परंपरागत रामलीला का 119वां साल मनाया जा रहा है. ये रामलीला जिले की चलित रामलीला है.

Ramlila begins in vidisha
विदिशा में रामलीला शुरू

By

Published : Jan 15, 2020, 6:29 PM IST

विदिशा।जिले में आज से रामलीला की शुरूआत की गई. इस दौरान राम, लक्ष्मण और सीता चरण तीर्थ मंदिर पहुंचे. वहीं ये रामलीला जिले में पिछले 119 सालों से चली आ रही है. इस दौरान रामलीला समिति इसका 119वां साल भी मना रही है.


किया जा रहा है विशाल मेले का आयोजन

विदिशा राम लीला में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान राम बारात पूरे शहर भर में से होकर निकाली जाती है. वहीं ये रामलीला जिले भर की एकमात्र ऐसी रामलीला है जो की चलित रामलीला है. इस रामलीला में पात्र निभाने लोग स्थानीय कलाकार हैं, जो छुट्टी लेकर निशुल्क सेवा देते हैं.

चलित रामलीला शुरू


रामलीला का मनाया जा रहा है 119वां साल

रामलीला समिति सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि जिले में इस रामलीला का गौरवशाली इतिहास है. वहीं 2020 में इसका 119वां साल मनाया जा रहा है. इस रामलीला में कोई भी बाहरी कलाकार पात्र नहीं बनता है, सभी पात्र स्थानीय होते हैं, जो अपनी स्वेच्छा से ये काम करते हैं. साथ ही कोई भी पारिश्रमिक भी नहीं लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details