मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र व प्रदेश की सरकार जल्लाद! जन समस्याओं को लेकर विदिशा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन - ईटीवी भारत

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी(Unemployment) सहित कई जन समस्याओं को लेकर विदिशा कांग्रेस (Vidisha Congress) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) को जल्लाद बताते हुए, प्रतीकात्मक जल्लाद और आम जनता को फांसी देते हुए दिखाया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि आनेवाले समय में भी जनता के मुद्दों को लेकर इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा.

Congress Protest
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2021, 4:17 PM IST

विदिशा।शहर में बढ़ती महंगाई और किसानों की परेशानी को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार प्रदर्शन जारी है. कुछ दिनों पहले प्रदर्शन के दौरान दिवाली गिफ्ट के नाम पर जहां सब्जियां और पेट्रोल बांटे गए थे, वहीं शनिवार को दो प्रतीकात्मक जल्लादों के साथ पार्टी ने विरोध जताया और इन जल्लादों को केंद्र (Modi Government) और प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) का नाम दिया.

कांग्रेस का प्रदर्शन
केंद्र व प्रदेश की सरकार जल्लाद- कांग्रेस

विदिशा में कांग्रेस पार्टी (Vidisha Congress) ने स्थानीय गांधी चौक पर प्रदेश की शिवराज सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अलग ढंग से विरोध-प्रदर्शन किया. इसमें पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा देश में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के खिलाफ दोनों सरकारों के प्रतीकात्मक जल्लादों से आम जनता को प्रतीकात्मक रूप से फांसी दिए जाने की बात करते हुए विरोध जताया गया.

Swachh Survekshan 2021: इंदौर ने मारा सफाई का पंच, CM शिवराज ने इंदौरियों से कहा छा गए भिया आप, बधाई

जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महिला उत्पीड़न, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment), ठगे जा रहे किसान और परेशान व्यापारियों को प्रतीकात्मक रूप से चिन्हित करते हुए पार्टी नेताओं ने गले में फांसी का फंदा डालते हुए विरोध किया है कि किस प्रकार केंद्र और प्रदेश की सरकार जल्लाद बनकर आम जनता को फांसी पर लटका रही है. इसमें दो पार्टी कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य सरकार (Shivraj Government) के प्रतीकात्मक रूप में जल्लाद बने हुए थे जो देश में विभिन्न मुद्दों से पीड़ित व्यक्तियों को फांसी दे रहे थे. विरोध-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर का कहना है देश में महंगाई, बेरोजगार युवाओं की संख्या एवं महिलाओं का लगातार उत्पीड़न जारी है. वही किसान परेशान हैं. जीएसटी (GST) से लेकर अनेक मुद्दों पर व्यापारियों को घेरा जाता है. कुल मिलाकर मध्य प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार एक जल्लाद बन कर आम जनता को फांसी दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details