विदिशा। सिंरोज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार का विवाद एसपी कार्यालय तक पहुंच गया है. सुभाष नगर में रहने वाले श्याम नारायण मिश्रा ने अपने ही परिवार वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. मिश्रा की पत्नी का आरोप है कि, उनकी जेठानी का दामाद अपने गुंडों को लेकर आया और जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद सिंरोज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन श्याम नारायण मिश्रा का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
दो पक्षों में जमकर चले लाठी- डंडे, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - Sironj Police Station Area
सिरोंज थाना क्षेत्र में एक परिवार के बीच जमकर विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
एक परिवार में जमकर चले लाठी-ठंडे
श्याम नारायण मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए हैं. इस मामले में एसपी कहा कि यह मामला सिरोंज थाना क्षेत्र का है. सिरोंज थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.