मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सीसी रोड, जनपद सीईओ ने जांच का दिया आश्र्वासन - जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा

विदिशा जिले में इंजीनियर और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते साढ़े चार लाख रुपये से बनने वाले सीसी रोड की हालत जर्जर हो गई है. इस मामले में जनपद सीईओ ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

CC road damaged
जर्जर हालत में सीसी रोड

By

Published : Feb 22, 2020, 5:26 PM IST

विदिशा। लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धीरगढ़ के करैया गांव में सीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, साढ़े 4 लाख रुपये से बनने वाला सीसी रोड एक महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गई है. गांव वासियों ने पंचायत के कर्मचारियों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाए हैं.

करैया गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जैसे-तैसे गांव में एक रोड का निर्माण हुआ था, लेकिन वह भी उखड़ गया. इंजीनियर और ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते साढ़े चार लाख रुपये से बनने वाले सीसी रोड जर्जर हालत में है. इस पूरे मामले को लेकर जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा का कहना है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details