विदिशा।विदिशा जिले में सभी जिला पंचायत सीटों पर राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार पार्टी के नाम व चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत आता है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग से की गई है.
खुलेआम कर रहे बीजेपी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल वार्ड क्रमांक 17 का मामला :जिला पंचायत विदिशा के वार्ड क्रमांक 17 से एक उम्मीदवार द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी का नाम और उसके चुनाव चिह्न का उपयोग बैनर- पोस्टर और स्पीकर पर किया जा रहा है. ये सरासर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत आता है.
खुलेआम कर रहे बीजेपी के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन :सिरोंज तहसील के अंतर्गत जिला पंचायत का वार्ड 17 आता है. इसमें रेखा रघुवीर रघुवंशी को एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ने अधिकृत घोषित किया है. हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर लड़े जाते हैं. इन चुनावों में किसी राजनीतिक दल के चिह्न का उपयोग नहीं किया जा सकता. आदर्श आचार संहिता के बिंदु 9 में इसका स्पष्ट उल्लेख है.
बैनर-पोस्टर में बीजेपी का चिह्न : शिकायतकर्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि रेखा रघुवीर रघुवंशी अपने बेनर पोस्टर में भाजपा के चिह्न का उपयोग कर रही हैं, जोकि कानूनी रूप से गलत है. इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से भी की गई है. सिरोंज में पंचायत चुनावों के रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने कहा कि रेखा रघुवीर रघुवंशी द्वारा भाजपा के चिह्न का उपयोग करने की शिकायत प्राप्त हुई है. संबंधित को नोटिस जारी कर दिया है. जबाब के बाद कार्रवाई की जाएगी.
MP Nikay Chunav: नाराज नेताओं की मनुहार में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, सीएम जाएंगे जबलपुर, कमलनाथ ने बंगले पर ली बैठक
ये है चुनाव आयोग की आचार संहिता :
- पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे, लेकिन आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर भी समान रूप से लागू होगी.
- संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे.
- चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार को प्रचार के सभा, रैली, जुलूस के लिए आयोजन के पहले सक्षम अधिकारी की परमिशन लेनी जरूरी है.
- मतदान समाप्ति के समय से 48 छंटे पहले से सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली आदि पर बैन रहेगा.
(Candidates using BJP election symbol) (BJP symbol in district panchayat elections)