विदिशा। प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने भी अलग-अलग स्थानों पर फंसे मजदूरों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. शहर में अलग-अलग जिलों के कई मजदूर लॉकडाउन के चलते विदिशा में फंसे हुए थे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर बस से रवाना कर दिया गया.
विदिशा में फंसे मजदूरों को जिला प्रशासन बसों में बैठकर भेजा घर - trapped laboures in vidisha
लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अन्य जगहों पर फंस गए हैं, जिससे उन्हें जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है. वहीं विदिशा जिले में भी फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.
दरअसल जिले में हैदरगढ़, कुरवाई, बीना, शमसाबाद के कई मजदूर अपना जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करने आये थे. इनमें से कई दिहाड़ी मजदूर हैं. अचानक लॉकडाउन की वजह से यह मजदूर शहर में फंस गए. मजदूरों को भोजन वितरण का कार्य प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है, ताकि उन्हें भूखा ना सोना पड़े.
कई मजदूर ऐसे भी थे, जो पैदल ही अपने घरों के लिए निकल गए. अब जहां- जहां मजदूर फंसे हैं, उन्हें उनके गांव तक भेजा जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन ने कई निजी बसों की सुविधा दी है.