विदिशा।जिले के लटेरी थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव में दबंगों ने कुछ महिलाओं पर हमला कर दिया और उनको जमकर पीटा. महिला के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया है. पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है.
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दबंगों ने तीन महिलाओं पर किया हमला - विदिशा न्यूज
विदिशा जिले के चंदेरी गांव कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद में तीन महिलाओं पर हमला कर दिया. जिससे महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल विदिशा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
![जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दबंगों ने तीन महिलाओं पर किया हमला vidisha news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8108346-thumbnail-3x2-mmsdfg.jpg)
एक घायल महिला ने बताया कि, जिस जमीन पर वो घास कांट रही थी, वो पिछले पचास साल से उसके कब्जे में है, लेकिन गांव के कुछ दबंग उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जब उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है, तो वो झगड़ा करने लगते हैं. सोमवार को महिला जब घास कांट रही थी. तभी चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसे जमकर पीटा. महिला ने बताया कि, शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि, महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही धाराओं में बढ़ोतरी हो सकेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.