विदिशा। लटेरी तहसील के मुरवास में सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की 18 मार्च को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मृतक सरपंच पति थे और लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को सचेत भी कर रहे थे लेकिन जैसा होता है बड़ी घटना के बाद ही पुलिस और प्रशासन नींद से जागता है. जिसके बाद प्रशासन अब अवैध कब्जा हटाने और सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है.
कई जगहों पर अवैध निर्माण ढ़हाने की कार्रवाई
सरपंच पति की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी के कब्जे से अतिक्रमण जमीन को मुक्त करवाया है. इस कार्रवाई में तीन विभागों के 100 से ज्यादा अफसर और कर्मचारियों ने मुरवास सहित वन क्षेत्र इस्लाम नगर सगड़ा और रतनगढ़ के 32 पक्के मकानों के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है. इसके साथ ही खेत में खड़ी पांच हेक्टेयर गेंहू की फसल को हारवेस्टर से कटवाया गया है. बाकि 15 से 20 हेक्टेयर की फसल को मशीन से नष्ट करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.