विदिशा। शहर के वार्ड क्रमांक 31 के पार्षदपति पर वार्ड क्रमांक 33 में सरकारी मटेरियल से निजी भवन बनाने के आरोप है. वार्ड वासियों ने निजी भवन पर हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं हंगामा बढ़ता देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद मौके पर पहुंची और काम रुकवाया. इस दोनों पार्षदों के बीच फोन पर तीखी नोक झोंक भी हुई.
सरकारी सामान से नेताजी बनवा रहे थे अपना मकान, जमकर हुआ हंगामा - विदिशा
विदिशा शहर के वार्ड क्रमांक 33 में सरकारी मटेरियल से निजी भवन बनाया जा रहा है. वार्ड वासियों ने वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पर आरोप लगाया वहीं पार्षद ने इसकी जानकारी न होने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
⦁ वार्ड क्रमांक 33 में एक निजी स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है.
⦁ स्कूल का निर्माण जिस जगह पर हो रही है, वो वार्ड क्रमांक 31 के पार्षदपति पंकज विश्वकर्मा की निजी जगह बताई जा रही है.
⦁ वार्डवासियों ने निजी भवन का निर्माण सरकारी मटेरियल से करने का आरोप लगाया है.
⦁ वार्डवासियों का कहना है कि शहर भर में सीवेज लाइन का निर्माण किया जा रहा है. उसमें जो मटेरियल आ रहा है उससे निजी भवन बनवाया जा रहा है.
⦁ वार्ड में हंगामा देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद अरुणा मांझी मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया.
⦁ मांझी का कहना है कि उन्हें इस निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. यह काम उनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है.