मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस वजह से बीआरसी ने किया हमला - विदिशा बीआरसी ने किया हमला

विदिशा में रोंज किचिन गार्डन घोटाले की खबर प्रकाशन के बाद बौखलाए बीआरसी ने शनिवार की रात तीन पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया.

brc-attacked-journalists-in-vidisha
बीआरसी ने किया हमला

By

Published : Jan 25, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 6:50 PM IST

विदिशा। सिरोंज किचिन गार्डन घोटाले की खबर प्रकाशन के बाद बौखलाए बीआरसी ने शनिवार की रात तीन पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया. शिकायत के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीआरसी नरेश रघुवंशी, महेन्द्र रघुवंशी, अजय रघुवंशी और नरेन्द्र रघुवंशी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ऑडियो वायरल

सिरोंज ब्लॉक के लगभग 208 स्कूलों में किचिन गार्डन बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर स्कूल में 5 हजार रुपए की राशी भेजी गई थी, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते चुनिंदा स्कूलों में किचिन गार्डन बनाकर मामले में कागजी खानापूर्ति कर ली गई. घोटाले का खुलासा होते ही बीआरसी नरेश रघुवंशी द्वारा मामले को दबाने के लिए विज्ञापन का प्रलोभन दिया गया. खबर प्रकाशन के बाद बौखलाए बीआरसी ने पत्रकार शिवम नगीना, प्रमोद रघुवंशी, राजेश पटेल पर शनिवार की रात कुल्हाडी, लोहे की राड व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला किया. जिसमें पत्रकारों को गंभीर चोटें आई है.

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग

किचिन गार्डन घोटाले को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों द्वारा 2 हजार रुपए की रिश्वत देने की बात सामने आई है. यही नहीं मामले को छुपाने के लिए बीआरसी खुद पत्रकारों को विज्ञापन का लालच दे रहा है. जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर जानलेवा हमला करने वाले बीआरसी को पद से अलग कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

आम जनता में आक्रोश

पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आम जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नगर के कई सामाजिक संगठन व पत्रकार संघ ने उक्त मामले को घोर निंदनीय बताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

प्रशासन के आदेशों का किया उल्लंघन

मामला दर्ज होने के बाद बीआरसी नरेश रघवुंशी के नेतृत्व में रविवार को दोपहर बीआरसी कार्यालय से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने रैली के रुप में थाना परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही. इसके बाद भी बीआरसी ने खुद के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के नियमों का उल्लंघन किया है.

इनका कहना है

निष्पक्ष पत्रिकारिता करना क्या अपराध है, बीआरसी द्वारा किया गया कृत्य घोर निंदनीय है. मामले को दबाने के लिए विज्ञापन देने का लालच दिया गया. जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

रोहित शर्मा अध्यक्ष पत्रकार महासंघ सिरोंज का कहना है कि दोनो पक्षों की शिकायत के बाद धारा 294, 323, 506, 34 के तहत बीआरसी व उनके तीन अन्य साथियों के अलावा दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

योगेन्द्र दांगी थाना प्रभारी सिरोंज का कहना है कि रैली पूरी तरह से प्रतिबंधित है. अगर कोई भी बिना अनुमति रैली निकालता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा नियामनुसार कार्रवाई की जाएगी.

एसडीएम अंजली शाह ने कहा कि पत्रकारों की निष्पक्ष आवाज को दबाने के लिए बीआरसी द्वारा किया गया कृत्य शर्मनााक है. हमला करने वाले दोषियों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Jan 25, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details