विदिशा। सिरोंज किचिन गार्डन घोटाले की खबर प्रकाशन के बाद बौखलाए बीआरसी ने शनिवार की रात तीन पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया. शिकायत के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीआरसी नरेश रघुवंशी, महेन्द्र रघुवंशी, अजय रघुवंशी और नरेन्द्र रघुवंशी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सिरोंज ब्लॉक के लगभग 208 स्कूलों में किचिन गार्डन बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर स्कूल में 5 हजार रुपए की राशी भेजी गई थी, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते चुनिंदा स्कूलों में किचिन गार्डन बनाकर मामले में कागजी खानापूर्ति कर ली गई. घोटाले का खुलासा होते ही बीआरसी नरेश रघुवंशी द्वारा मामले को दबाने के लिए विज्ञापन का प्रलोभन दिया गया. खबर प्रकाशन के बाद बौखलाए बीआरसी ने पत्रकार शिवम नगीना, प्रमोद रघुवंशी, राजेश पटेल पर शनिवार की रात कुल्हाडी, लोहे की राड व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला किया. जिसमें पत्रकारों को गंभीर चोटें आई है.
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग
किचिन गार्डन घोटाले को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों द्वारा 2 हजार रुपए की रिश्वत देने की बात सामने आई है. यही नहीं मामले को छुपाने के लिए बीआरसी खुद पत्रकारों को विज्ञापन का लालच दे रहा है. जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर जानलेवा हमला करने वाले बीआरसी को पद से अलग कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
आम जनता में आक्रोश
पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आम जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नगर के कई सामाजिक संगठन व पत्रकार संघ ने उक्त मामले को घोर निंदनीय बताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.