विदिशा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां हर कोई अपने घरों में सुरक्षित बैठा है. वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए और जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे भरी धूप में तैनात है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना हर दिन लोगों को इस संक्रमण से बचा रहे हैं अपने घर से दूर रहकर लोगों की सेवा में लगे हैं.
कोरोना वॉरियर्स का जिले के ब्राह्मण समाज ने फूल बरसाकर स्वागत किया, पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों को शहर के माधवगंज चौराहे पर कांच मंदिर के पास सम्मानित किया गया. कोरोना योद्धाओं के लिए सड़क पर पेटिंग भी बनाई गई थी साथ ही सभी मौजूद लोगों ने डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर स्वागत किया. इस मौके पर ब्राह्मण समाज का कहना था कि जब इस लॉकडाउन में हर कोई घर पर अपने परिवार के साथ मौजूद है, तब यह योद्धा अपनी जान की बाजी लगाकर शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और शहर को कोरोना से बचा रहे हैं.