विदिशा। लॉकडाउन का असर ना केवल आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों पर दिख रहा है. बल्कि अब इससे धार्मिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग अपने मृत परिजनों की अस्थियां तक विसर्जित नहीं कर पा रहे. आलम यह है कि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां रखने वाले लॉकर अब भर चुके हैं. जिससे यहां नई अस्थियां रखने की जगह तक नहीं बची.
गजंबासौदा के श्मशान घाट में अस्थियां रखने वाले लॉकर भर जाने की वजह से. यहां लोगों ने अपने परिजनों की अस्थियां पेड़ों पर टांग दी है. तो किसी ने उन्हें जमीन के अंदर रख दिया. जबकि उनका अंतिम संस्कार हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लॉकडाउन के चलते मृतकों के परिजन लाख कोशिशों के बाद भी अपनों की अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अब तो उन्हें लॉकडाउन खुलने का इंतजार है, ताकि वो अपनों की अस्थियां, पवित्र नदियों में विसर्जित कर उन्हें मोक्ष दिलाएं.