विदिशा। दाऊद बोहरा समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (Syedna Mufaddal Saifuddin Sahab) पहली बार विदिशा पहुंचे. 300 से ज्यादा बुरहानी सुरक्षा गार्डों के बीच वह शहर आए. उन्होंने बजरिया स्थित बोहरा समाज की एक करोड़ से अधिक लागत के बनी मस्जिद का लोकार्पण किया. वह बोहरा समाज के कुछ घरों में पहुंचे. नवनिर्मित मस्जिद में उन्होंने बोहरा समाज के निकाह भी संपन्न कराए. उनके विदिशा आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए थे.
एक झलक पाते ही लोगों की आंखें हुईं नम: धर्मगुरु सैयदना साहब के आगमन को लेकर बोहरा समाज खासा उत्साहित नजर आया. हजारों की तादाद में लोग दूसरे शहरों से विदिशा आए. हर तरफ कालीन बिछाए गए. लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया. उनके कदम जैसे ही विदिशा की जमीन पर पड़े चारों तरफ से मौला-मौला-मौला के नारे गुंजने लगे. उनकी पहली झलक पाते ही लोगों की आंखों से आंसू बह निकले. सैयदना साहब ने विदिशा में ही रात्रि विश्राम किया. आज यानी बुधवार को वह नवनिर्मित मस्जिद में लोगों के बीच तकरीर (दुआ का बयान) करेंगे.