मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 मजदूरों को दबंग ने बनाया बंधक, पुलिस ने रिहा कराया - रोजगार

कटनी जिले से रोजगार की तलाश में अपना गांव छोड़कर काम की तलाश में आए 21 मजदूरों को गुलाबगंज के सिमरार गांव के एक दबंग शख्स ने बंधुआ बना लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 21 मजदूरों को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उनके गांव भेज दिया.

21 मजदूरों को दबंग ने बनाया बंधक

By

Published : Mar 20, 2019, 10:01 AM IST


विदिशा। गुलाबगंज के सिमरार गांव में आज भी बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है. कटनी जिले से आए 21 मजदूरों को दबंग शख्स बंधुआ मजदूर बनाकर मजदूरी करवाने लगा. मामले की जानाकरी होने के बाद पुलिस ने सभी मजदूरों को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया और मजदूरों को किसान से पैसा दिलाकर उनके गांव पहुंचाया गया.

21 मजदूरों को दबंग ने बनाया बंधक

कटनी जिले से रोजगार की तलाश में अपना गांव छोड़कर काम की तलाश में आए 21 मजदूर को गुलाबगंज के सिमरार गांव के एक दबंग शख्स ने बंधुआ बना लिया. यह मजदूर कटनी जिले से फसल काटने आये थे. आरोप है कि डांगी नाम का शख्स मजदूरों को मजदूरी भी नहीं दे रहा था. दबंग किसान ने शर्त रखी जब तक पूरी फसल नहीं कट जाती तब तक उन्हें नहीं छोड़ेगा.

देर रात एक मजदूर किसान की गिरफ्त से भाग कर जिला प्रशासन के पास पहुंचकर अपने साथियों के बंधुआ होने की खबर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 21 मजदूर आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर उनके गांव भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details