विदिशा। लटेरी तहसील के मलानिया गांव में में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना देर रात की बताई जा रही है. जिसकी जानकारी लगते ही एफएसएल और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की.
दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर - Vidisha Additional SP
विदिशा की लटेरी तहसील के मलानिया गांव में दो गुटों की बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसके चलते दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. जिसकी वजह से देर शाम एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के युवक को रोककर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. खबर जब मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने भी दूसरे गुट के लोगों पर फायरिंग कर दी. जिससे एक और युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गुटों के 20 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें करीब 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध पुलिस इसकी जांच भी कर रही है.