मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट रक्त हुआ जमा - रक्तदान शिविर विदिशा

मुस्लिम त्यौहार कमेटी के बेनर तले नगर में स्थित पुराने अस्पाताल में ईद मिलादुन्नबी के मोके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नौजवनों ने रक्तदान किया.

Blood donation camp
ईद मिलादुन्नबी

By

Published : Oct 31, 2020, 5:11 AM IST

विदिशा। मुस्लिम त्यौहार कमेटी के बेनर तले ईद मिलादुन्नबी के मोके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लोग आते गए और रक्तदान करते रहे. ईद मिलादुन्नबी इसलिए मनाया जाता है कि आज के दिन मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. हर बार ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसे का आयोजन होता है, लेकिन कोरोना काल के चलते और शासन की गाइड लाइन के अनुसार जलसे का आयोजन नहीं हुआ. इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया, वहीं 25 यूनिट रक्त दिया गया.

मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष डॉ वसीम खांन ने बताया कि कोरोना काल के चलते जलसे का आयोजन नहीं किया गया और रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

विदिशा से आए डॉ डी एस रघुवंशी ने बताया कि रक्तदान महादान रखा गया है. इसका कोई विकल्प नहीं है, यह पहल डॉ वसीम ने की हमें बढ़ा अच्छा लगा. रक्तदान का महत्व इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इसकी अवाश्यकता अगर पड़ जाए तो यह तो वो ही बता सकता है, जिसको इसकी अवाश्यकता होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details