विदिशा।आनंदपुर गांव में रहने वाले सिरनाम सिंह नेत्रहीन हैं. वह कई वर्षों से एक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे थे. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में सिरनाम द्वारा गाए गए देश भक्ति गीत खूब वायरल हुए थे जिसके बाद उनकी रहने संबंधी समस्या सामने आई थी और अब उनकी यह दिक्कत खत्म हो गई है.
- समाजसेवी राजेश पटेल से मुलाकात
सिरनाम की मुलाकात कुछ दिन पहले समाजसेवी राजेश पटेल से हुई थी इसके बाद पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनका वीडियो वायरल करते हुए संगीत की इस प्रतिभा को जन जन तक पहुंचाने की अपील की थी. पटेल ने ही अपने फेसबुक अकाउंट पर सिरनाम सिंह की टूटी फूटी झोपड़ी का फोटो अपलोड करते हुए बारिश के समय होने वाली परेशानियों का उल्लेख किया था. साथ ही उन्होंने असहाय को आशियाना दिलाने की प्रशासन से मांग की थी.