विदिशा। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के केंद्रीय महिला मंत्री पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल शशांक भार्गव ने केंद्रीय महिला मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देर रात शशांक भार्गव के दफ्तर में तोड़ फोड़ कर मामला दर्ज करवाया. वहीं सुबह होते ही बीजेपी विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आई, इसके साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ नीमताल चौराहे पर धरना दिया.
इस धरने में जिले भर के बीजेपी विधायकों के साथ-साथ जिले भर की महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. धरने के दौरान सभी भाजपाइयों ने विधायक शंशाक भार्गव के खिलाफ नारेबाजी की और मांफी मांगने की बात कही. साथ ही भाजपाइयों ने कहा की अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी तो शंशाक भार्गव को सार्वजनिक कार्यक्रम का कभी हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा.