भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान, ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा - Blood donation program in Vidisha
विदिशा में नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन और शहर वासियों ने मिलकर रक्तदान किया. जिससे इस कोरोना काल में किसी को भी खून की कमी से ना जूझना पड़े.
विदिशा। नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के नेतृत्त्व में आज ग्रामीण भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दान के कार्यक्रम का आयोजन किया. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तो नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने ब्लड बैंक पहुंचकर लोगों को मास्क बांटे. वहीं लोगों को हमेशा मास्क लगाने की सलाह देते हुए कहा जब भी वो घर से निकले मास्क लगाकर ही निकले. वहीं बहुत अवाश्यक मजबूरी में घरों से बाहर निकलें. मरीजों के परिजनों को भी एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.