विदिशा। प्रदेशभर में भाजपा ने यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कमलनाथ का पुतला दहन किया. भाजपा ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ ने चीन से ऐसे व्यापारिक संबंध बनाए, जिससे कांग्रेस पार्टी को फायदा हुआ. इसी बात का विरोध करते हुए आज भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया है.
बीजेपी ने विदिशा में फूंका कमलनाथ का पुतला, चीन को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप - effigy of Kamal Nath
मध्यप्रदेश में चीन के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केंद्र में मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने आर्थिक मोर्चे पर चीन की मदद की थी. इसको लेकर बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. लिहाजा आज विदिशा में भी कमलनाथ का पुतला फूंका गया.
बीजेपी ने ये भी आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने चीन से व्यापार कर खुद को और कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाया है. कांग्रेस सरकार ने जो किया आज उसी की वजह से चीन आंखे दिखा रहा है. भाजपा मंडल सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कांग्रेस सरकार में जब कमलनाथ केंद्रीय मंत्री थे तब उन्होंने चीन को फायदा पहुंचाने का काम किया है. चाइना की आयत की गई ऐसी चीजों पर छूट दी गई. जिससे सबसे ज्यादा फायदा आज तक चीन को हो रहा है.
सुरेंद्र चौहान ने आरोप लगाया कि कमलनाथ चाइना परस्त हैं. इसलिए वे कमलनाथ का खुल के विरोध भी कर रहे हैं. साथ ही भाजपा के सभी मंडलों में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. भाजपा नेता ने आरोप लगाा कि कमलनाथ ने ऐसी चीजों पर ड्यूटी कम की गई. जिससे देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ, जो टेक्स भारत को मिलना था, उसका फायदा चीन को पहुंचा.