विदिशा।जिले के लटेरी थाना क्षेत्र के मुरवास में सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में आज बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, और राष्ट्रीय दलित महासंघ ने जिले के कलेक्टर-एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा का कहना है कि हत्या के आरोपी वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल लटेरी के मुरवास पंचायत की सरपंच आशा देवी के पति संतराम वाल्मीकि की वन माफिया ने गुरुवार को ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद फौरन ही सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा ने पुलिस की ढुलमुल रवैए के खिलाफ थाने में घेराव और प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि संतराम वाल्मीकि ने वन माफियाओं फकीर, मोहब्बत इरफान, रिजवान उमर फारूक, हीरो इरफान शकील के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को समय-समय पर आवेदन दिए थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- समाजजनों में खासा आक्रोश
ग्राम पंचायत मुरवास के सरपंच पति संतराम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में वाल्मीकि समाज खासा आक्रोश है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के लोग भी आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट एसपी को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री से यह मांग की गई कि वन माफियाओं से सरकारी और वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए.