विदिशा। शमशाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सिरोंज के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. जिसके चलते जनता व किसानों के साथ छल किया जा रहा है.
एमपी पर कलंक है कमलनाथ सरकार, भ्रष्टाचार के लिए छली जा रही आवामः विधायक - एमपी पर कलंक है कमलनाथ सरकार -विधायक
शमशाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कमलनाथ सरकार को मध्यप्रदेश पर कलंक बता दिया.
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कमलनाथ सरकार को मध्यप्रदेश पर कलंक बताया हैं
वहीं, वर्तमान में चल रही मंत्री उमंग सिंघार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विवाद पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री उमंग सिंघार ने जो कहा वह सही है, दिग्विजय सिंह ही पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने सिंधिया परिवार के साथ कभी भी न्याय नहीं किया और हर बार दोहरी नीति अपनाई, जबकि विधायक ने कमलनाथ की सरकार को मध्यप्रदेश पर कलंक बताया, साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफा देने की मांग भी कर दी.