विदिशा। जिले की लटेरी टोल प्लाजा पर भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा की टोल कर्मियों के साथ बातचीत करने वीडियो आया है, टोल प्लाजा पर भाजपा विधायक के समर्थकों ने वीडियो बनाए और जारी किया. विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि उन्हें आधे घंटे रोका गया. वह बार-बार हाथ जोड़कर पैर पकड़कर टोल कर्मियों की मिन्नतें कर रहे थे कि उनकी रसीद बना दी जाए, लेकिन टोलकर्मियों द्वारा प्रिंटर खराब और दूसरी बात कह कर रसीद नहीं बनाई गई.अब विधायक उमाकांत शर्मा ने टोल कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
विदिशा टोल कर्मियों ने की BJP विधायक से अभद्रता, Video आया सामने
भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने विदिशा के लटेरी टोल प्लाजा के कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है. विधायक (MLA Uma Kant Sharma) का टोल कर्मियों साथ बातचीत करने वीडियो भी सामने आया है. वहीं कांग्रेस के विदिशा से विधायक शशांक भार्गव ने भी वीडियो को लेकर टिप्पणी की है.
शिवपुरी में टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट, देखें वीडियो
हाथ पैर जोड़कर की मन्नतें: विधायक (MLA Uma Kant Sharma) ने कहा कि उन्होंने मैनेजर का नंबर मांगा वह भी फर्जी निकला और जब उसे घटनास्थल पर बुलाया तो वह बनियान में ही उनसे मिलने आया. इस पूरी घटना का वीडियो जारी करके भाजपा विधायक ने कलेक्टर, एसपी और राजधानी के आला अधिकारियों को भेजकर अपने साथ हुई अभद्रता की जानकारी दी है. वहीं मामले में मैनेजर का कहना है कि, रिकॉर्डिंग की सारी डिटेल निकाल कर ही हम कुछ कह पाएंगे. भाजपा विधायक के साथ हुई अभद्रता को लेकर कांग्रेस के विदिशा से विधायक शशांक भार्गव ने भी कहा है कि, हम विधायकों को विधानसभा से बाकायदा कार्ड मिलता है, जिससे पेमेंट होता जाता है. सरकार भाजपा की है, जो हो वह कम है.. सब भगवान भरोसे चल रहा है.