विदिशा। कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को शहर के मियांखेड़ी चौराहे पर बीजेपी मंडल नटेरन ने सम्मानित किया. थाना प्रभारी को माला पहनाकर तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया, साथ ही सभी पुलिसकर्मिययों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भी सम्मानित किया गया और उनका उत्साह वर्धन किया गया.
बीजेपी मंडल नटेरन ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित - बीजेपी मंडल नटेरन विदिशा
कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर सम्मानित किया गया.
लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
विदिशा के मियांखेड़ी चौराहे पर बीजेपी मंडल नटेरन के लोगों ने थाना प्रभारी को माला पहनाई साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए उनपर फूलों की वर्षा की गई और ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष सचिन तिवारी, अंचल लोधी, सतीश कुशवाह मौजूद रहे.