मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के बिगड़े बोल! 'हम सब नपुंसक हैं, हर गांव में 10-20 युवा सीखें तलवार चलाना' मुस्लिम मंच ने की SP से शिकायत - ram mohan says hindus impotent

भाजपा नेता राममोहन पराशर ने कुछ दिनों पहले सार्वजनिक रूप से एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने युवाओं से तलवारें रखने और हथियार चलाने को कहा था. उस समय तहसीलदार खुद वहां मौजूद थे. मुस्लिम मंच ने इस बयान के विरोध में एसपी को ज्ञापन दिया है.

bjp neta
भाजपा नेता के बिगड़े बोल

By

Published : Jul 2, 2021, 5:20 PM IST

विदिशा। लटरी तहसली में भाजपा नेता राममोहन पराशर के विवादित बयान का मुस्लिम महासभा सिरौंज ने विरोध किया है. मुस्लिम महासभा ने एसपी को ज्ञापन देकर भड़काऊ बयान देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.बीजेपी नेता ने कुछ दिनों पहले हिंदुओं को नपुंसक कहा था. उन्होंने कहा था कि हर गांव में 10-20 युवक हथियार चलाना सीखें और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करें.

बीजेपी नेता के बिगड़े बोल

ज़िले की लटेरी तहसील में कुछ दिनों पहले भाजपा नेता राममोहन पराशर ने खुले मंच से विवादित बयान दिया था. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नपुंसक कहा था. उन्होंने ये भी कहा कि हर गांव में 20 युवकों को तलवारें और हथियार चलाना सीखना चाहिए. जब वो ये बयान दे रहे थे, तो तहसीलदार भी वहीं मौजूद थे.

तहसीलदार के सामने ही दिया विवादित बयान

लटेरी में आपसी रंजिश से जुड़े एक मामले में राममोहन पराशार तहसीलदार को ज्ञापन देने आए थे. सार्वजनिक रूप से गाड़ी पर खड़े होकर उन्होंने कहा कि मुरवास की घटना में आरोपियों के घर आग लगा दी जानी चाहिए थे. उन्होंने कहा कि हर गांव में 10-20 युवकों को अपने पास तलवारें रखनी चाहिए.

'रसूख' पर चला बुलडोजर: नेमावर हत्याकांड के आरोपियों के गिराए मकान-दुकान, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

बीजेपी नेता पर भड़काऊ बयान देने का आरोप, कार्रवाई की मांग

राममोहन पराशर के बयान को मुस्लिम महासभा ने भड़काऊ बताया है. मुस्लिम महासभा सिरौंज ने इस बारे में एसपी के नाम ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे भड़काऊ बयान से क्षेत्र का सौहार्द बिगड़ने का खतरा है. साथ ही भविष्य में दंगे-फसाद भी हो सकते हैं. ऐसे बयान देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details