मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल, SDM को ज्ञापन सौंप कर जताया विरोध - एमपी न्यूज

गंजबासौदा में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया है और सरकार को विफल बताते हुये मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफे की मांग की है.

बीजेपी का हल्लाबोल

By

Published : Jun 11, 2019, 9:34 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा में अघोषित बिजली कटौती से नाराज बीजेपी ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है. जिलाध्यक्ष राकेश जादौन के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. पूर्व कांग्रेस विधायक निशंक जैन द्वारा लगाए गये आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि 'सरकार आपकी है, कुछ गड़बड़ है तो जांच कराओ'. इस दौरान स्थानीय विधायक सहित बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रदेश में की जा रही अघोषित बिजली कटौती दोनों ही दलों की राजनीति का केंद्र बनी हुई है, जहां सत्ता में बैठे कांग्रेसी अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं, तो विपक्ष में बैठी भाजपा इस मौके को मुद्दा बनाने में कसर नहीं छोड़ रही. ऐसा ही नजारा गंजबासौदा में देखने को मिल रहा है.

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल
किसने सौंपा ज्ञापनभाजपा ने स्थानीय विधायक लीना जैन और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिले में की जा रही अघोषित बिजली कटौती को मुद्दा बनाकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में बिजली कटौती को कमलनाथ सरकार की विफलता बताया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे तक कि मांग भी की है.कांग्रेस ने दी चेतावनीएक दिन पहले ही पूर्व कांग्रेस विधायक निशंक जैन भी बिजली कटौती पर अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें साफ चेतावनी दे चुके हैं. इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली कटौती दोनों ही दलों में बड़ा मुद्दा बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details