विदिशा। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठन दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. इन सब विरोधों के बीच सरकार अब कृषि बिल की जानकारी किसानों के घर-घर पहुंचाने का कार्य शुरू कर रही है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का और दूसरा पत्र कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दिया गया है, जिसमें कृषि बिल किसानों के हित वाला बिल बताया गया है.
नए कृषि कानूनों की जानकारी लेकर घर-घर जाकर अभियान की शुरुआत की जा रही है. साथ ही भाजपा इस बिल को किसान हितैषी बिल बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जिसको लेकर विदिशा जिले कीभारतीय जनता पार्टी दुर्गा नगर मंडल की बैठक टीलाखेड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर की गई. बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों को चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागृत करने और लाभ दिलाने की अपील कार्यकर्ताओं से की.