मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो सिर, तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म देख हैरान रह गए डॉक्टर, अस्पताल में बढ़ा कौतूहल

विदिशा जिला अस्पताल में प्रसूता ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है, जो चर्चा का विषय बना है. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जिला अस्पताल में हुआ अनोखे बच्चे का जन्म

By

Published : Nov 24, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:56 AM IST

विदिशा। जिला अस्पताल में उस वक्त कौतूहल मच गया, जब एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसे देखकर मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ भी हैरान रह गए. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जिला अस्पताल में हुआ अनोखे बच्चे का जन्म

बच्चे के एक धड़ में गर्दन से दो सिर जुड़े हैं, जिसमें दो अगल चेहरे और तीन हाथ हैं. गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है. बताया जा रहा है कि विदिशा जिला अस्पताल में पहली बार इस तरह के अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है.

प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद उसके ऑपरेशन की तैयारी की गई, डॉक्टरों को पहले ही इस तरह की घटना का अंदाजा हो गया था. बच्चे की बारीकी से जांच के लिए भोपाल रेफर किया गया है. भविष्य में इसे अलग किया जा सकता है या नहीं, ये विशेषज्ञ की जांच के बाद पता चलेगा.

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details