विदिशा। जिला अस्पताल में उस वक्त कौतूहल मच गया, जब एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसे देखकर मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ भी हैरान रह गए. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दो सिर, तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म देख हैरान रह गए डॉक्टर, अस्पताल में बढ़ा कौतूहल - Birth of two-headed and three-handed baby
विदिशा जिला अस्पताल में प्रसूता ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है, जो चर्चा का विषय बना है. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बच्चे के एक धड़ में गर्दन से दो सिर जुड़े हैं, जिसमें दो अगल चेहरे और तीन हाथ हैं. गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है. बताया जा रहा है कि विदिशा जिला अस्पताल में पहली बार इस तरह के अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है.
प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद उसके ऑपरेशन की तैयारी की गई, डॉक्टरों को पहले ही इस तरह की घटना का अंदाजा हो गया था. बच्चे की बारीकी से जांच के लिए भोपाल रेफर किया गया है. भविष्य में इसे अलग किया जा सकता है या नहीं, ये विशेषज्ञ की जांच के बाद पता चलेगा.