विदिशा। जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र में पत्रकार रजी खान के सूने घर में लाखों का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. पत्रकार और उनका परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर गया था, इसी दौरान चोरों ने घर में सेंध लगा दी और ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 40 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल चोरों का कोई पता नहीं चल सका है.
पत्रकार के सूने घर से लाखों का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस - सोने-चांदी सहित नगदी चोरी
विदिशा जिले में एक जर्नलिस्ट के घर में चोरों ने जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पत्रकार के घर में चोरी
क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, इससे पहले भी एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, हालांकि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया था. चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.