विदिशा। कुरवाई तहसील के रूसिया घाट पर हो रहे अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. मौके पर प्रशासन को देखते ही खनन माफियाओं वहां से फरार हो गए. प्रशासन ने वहां मौजूद अलग-अलग तीन स्थानों से तीन पोकलेन मशीनों को जब्त कर तहसील परिसर में खड़ा किया है. माइनिंग अधिकारी मेहताब सिंह रावत ने बताया कि पोकलेन मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.
विदिशा में खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई - Vidisha News
प्रशासन ने वहां मौजूद अलग-अलग तीन स्थानों से तीन पोकलेन मशीनों को जब्त कर तहसील परिसर में खड़ा किया है. माइनिंग अधिकारी मेहताब सिंह रावत ने बताया कि पोकलेन मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.
विदिशा में खनन
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
- माइनिंग अधिकारी ने कहा
वहीं, इस कार्रवाई में माइनिंग अधिकारी मेहताब सिंह रावत के अलावा तहसीलदार हेमंत शर्मा, नायब तहसीलदार अनामिका शराफ, टीआई बृजेंद्र मार्सकोले और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. मेहताब सिंह रावत ने आगे कहा कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुरवाई तहसील में बहुत बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन हो रहा है. खनन माफियाओं पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.