विदिशा।भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बिना नाम लिये एक वर्ग विशेष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- "उनके लिए एक धर्म आधारित राष्ट्र बन गया है, उन्हें वहां चले जाना चाहिए. वो हिंदुस्तान में रहकर हमारी बहू बेटियों का धर्मांतरण कराते हैं, उन्हें बरगलाते हैं और उनका पूरा समाज इसमें साथ दे रहा है". उन्होंने कहा- " सबसे ज्यादा क्राइम कौन करता है, हमारे धार्मिक जुलूस पर हमला करने वाला कौन है. हम मंदिर की बात करते हैं और वे आक्रमण करते हैं". यह बात सांसद में विदिशा में मीडिया के सामने कही.
100 प्रतिशत शराबबंदी का समर्थन:सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह अचानक अल्प प्रवास पर विदिशा पहुंचीं थीं. सर्किट हाउस में शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा- " मैं 100 प्रतिशत शराबबंदी का समर्थन करती हूं. मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं. प्रदेश में शराबबंदी होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि धन उपार्जन के लिए और भी कई साधन हैं. शराब नीति से धन तो आ रहा है लेकिन इससे समाज बिखर रहा है. परिवार में क्लेश हो रहे हैं और मौतें तक हो जाती हैं". (Sadhvi Pragya said i support 100 Prohibition)