मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"स्वतंत्र भारत में हम मंदिर की बात करते हैं, तो हम पर आक्रमण करते हैं, धर्म आधारित राष्ट्र बन गया है वो वहां रहें" - विदिशा लेटेस्ट न्यूज

विदिशा दौरे पर आईं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाम लिये बिना एक वर्ग विशेष पर टिप्पणी करते हुए उन्हें देश छोड़ने को कहा है. उन्होंने कहा कि-हम मंदिर की बात करते हैं, शोभायात्रा निकालते हैं तो वो आक्रमण करते हैं, हमारी बहू-बेटियों का धर्मांतरण कराते हैं. (Sadhvi Pragya Singh visit vidisha) (Pragya singh demand liquor ban in MP)

sadhvi pragya support prohibition of liquor
प्रज्ञा सिंह का विदिशा दौरा

By

Published : Apr 24, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 9:16 AM IST

विदिशा।भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बिना नाम लिये एक वर्ग विशेष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- "उनके लिए एक धर्म आधारित राष्ट्र बन गया है, उन्हें वहां चले जाना चाहिए. वो हिंदुस्तान में रहकर हमारी बहू बेटियों का धर्मांतरण कराते हैं, उन्हें बरगलाते हैं और उनका पूरा समाज इसमें साथ दे रहा है". उन्होंने कहा- " सबसे ज्यादा क्राइम कौन करता है, हमारे धार्मिक जुलूस पर हमला करने वाला कौन है. हम मंदिर की बात करते हैं और वे आक्रमण करते हैं". यह बात सांसद में विदिशा में मीडिया के सामने कही.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वर्ग विशेष पर साधा निशाना

100 प्रतिशत शराबबंदी का समर्थन:सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह अचानक अल्प प्रवास पर विदिशा पहुंचीं थीं. सर्किट हाउस में शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा- " मैं 100 प्रतिशत शराबबंदी का समर्थन करती हूं. मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं. प्रदेश में शराबबंदी होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि धन उपार्जन के लिए और भी कई साधन हैं. शराब नीति से धन तो आ रहा है लेकिन इससे समाज बिखर रहा है. परिवार में क्लेश हो रहे हैं और मौतें तक हो जाती हैं". (Sadhvi Pragya said i support 100 Prohibition)

सांसद प्रज्ञा सिंह ने किया शराबबंदी का समर्थन

देश में लागू किया जाएगा कॉमन सिविल कोड- गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान

सांसद ने पहले शराब को बताया था औषधि:इससे पहले बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शराब को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मच गया था. उन्होंने कहा था कि शराब सस्ती हो या महंगी कम मात्रा में सेवन औषधि के समान होता है, ज्यादा पीना जहर जैसा होता है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि- "सांसद जी शराब का नहीं, उसकी मात्रा का विरोध कर रही हैं". उन्होंने आरोप लगाया था कि पूरी भाजपा प्रदेश को शराब के नशे में डुबाने में लगा है.

(Sadhvi Pragya Singh visit vidisha) (Bhopal mp support for prohibition of liquor) (Pragya Singh targets on particular community)(Sadhvi Pragya Singh Thakur)

Last Updated : Apr 24, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details