विदिशा। लंबे इंतजार के बाद बादल की मेहरबानी हुई लेकिन अब ये बारिश मेहरबानी कम परेशानी ज्यादा हो गई है. प्रदेश भर में बीते दिनों हुई तेज बरसात ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. विदिशा में बेतवा नदी उफान पर आ गई है. नदी जलस्तर इस कदर बढ़ा कि छोटे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. वहीं जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चरण तीर्थ के मंदिर भी जलमग्न हो गए.
बेतवा के आगोश में चरण तीर्थ के मंदिर, छोटे पुल के ऊपर से बह रहा है पानी - मौसम समाचार
विदिशा में बीते दिनों हुई तेज बरसात ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. बेतवा नदी उफान पर आ गई है, जिससे चरण तीर्थ के मंदिर पूरी तरह डूब गए.
लगातार हो रही भारी बारिश से बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. बेतवा तट पर स्थित रंगई मंदिर की सीढ़ियां भी डूब गई हैं. वहीं तहसील नटेरन का संपर्क भी जिले टूट गया. जिले के आसपास छोटे नाले भी उफान पर आ गए हैं. जिले में ऐसे हालात 2 साल पहले बने थे जब बेतवा नदी उफान पर आई थी.
सुरक्षा की दृष्टि से बेतवा नदी के आसपास प्रशासन ने होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है. होमगार्ड के जवान अखिलेश बताते हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से बेतवा नदी के घाट पर उनकी ड्यूटी लगाई गई है बचाव दल भी साथ में मौजूद है.