मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल टॉवर की बैटरी चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - रायसेन

सलामतपुर थाने के यातायात पुलिस ने एयरटेल टॉवर से बैटरी चुराने वाले एक चोर गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त की गई बैटरी की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

बैटरी चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2019, 12:09 AM IST

रायसेन। सलामतपुर थाने के यातायात पुलिस ने एयरटेल टॉवर से बैटरी चुराने वाले एक चोर गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. यातायात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है. चोर गिरोह टॉवर की बैटरी को एक पिकअप वाहन में राहतगढ़ से भोपाल की ओर जा रहे थे. जब्त की गई बैटरी की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल सलामतपुर पुलिस जांच में जुट गई है.

बैटरी चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चल रही वाहन चैकिंग के दौरान जिले के सलामतपुर थाने की पुलिस ने एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोका. जिसमें मोबाइल टॉवर की बैटरी भारी तादाद में ले जाई जा रहीं थी. पुलिस ने बैटरियों के कागज मांगने पर कागज नहीं मिले और कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वाहन सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राहतगढ़ से मोबाइल टॉवर की बैटरी चोरी कर भोपाल ले जाई जा रही थी. बैटरी की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपी राहतगढ़ के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details