बालाघाट।नगर परिषद लांजी में गुरूवार को एक घटना घटित हुई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्द्रकिशोर भवरे के साथ उसके घर जाकर कार्यालय के दो कर्मचारियों ने मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत अधिकारी ने थाना प्रभारी लांजी पत्र के माध्यम से की गई है.
क्या है मामला
सीएमओ चन्द्र किशोर भवरे के द्वारा थाना प्रभारी लांजी को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए कहा गया कि, मैं गुरूवार को लगभग सुबह 11:30 बजे ऑफिस जाने घर से निकला, इसी बीच मेरे घर के सामने आकर दोनों कर्मचारियों देवेन्द्र मर्सकोले राजस्व उपनिरीक्षक नगर परिषद लांजी और राजेश मिश्रा स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा अभद्र व्यवहार एवं अश्लील गाली, गलौज के साथ मारपीट की गई है, उतना ही नहीं पत्र में कहा गया कि, मेरे कपडे खींचतान कर फाडे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई है.