विदिशा। केंद्र और राज्य सरकार ने दुर्गा उत्सव मनाने की अनुमति देते हुए गाइडलाइन तय की है. प्रशासान स्तर पर भी इस गाइडलाइन को लेकर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन के तहत शहर में बड़े पंडाल, बड़े आयोजन नहीं हो सकेंगे. शहर भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ी प्रतिमाओं की झांकी भी नहीं लगाई जाएगी, उसकी जगह छोटी-छोटी प्रतिमाएं लगाने की अनुमति होगी, जो कार्यक्रम होते थे, अब वो भी नहीं होंगे.
इस गाइडलाइन का बजरंग दल ने विरोध करते हुए कुछ बदलाव करने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए जिला प्रशासन को घेरा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कलेक्टर गाइडलाइन के नियमों में अपने स्तर पर बदलाव कर सकते हैं, इसलिए लोगों को कुछ छूट मिलना चाहिए.