मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदेही की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर BSP कार्यकर्ताओं ने ASP को सौंपा ज्ञापन - सिरोंज पुलिस की बर्बरता

विदिशा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ASP केएल बंजारा को ज्ञापन सौंपते हुए कुछ दिन पहले शक के आधार पर संदेही की बर्बरता से पिटाई के मामले में कार्रवाई की मांग की है.

demand for action
BSP कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2020, 3:01 PM IST

विदिशा।सिरोंज में कुछ दिनों पहले अयोध्या बस्ती निवासी संतोष वंशकार की थाने में उपनिरीक्षक दिनेश कटारे और दूसरे पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की थी. जिसके बाद तुरंत SP विनायक वर्मा ने उप निरीक्षण को लाइन अटैच कर दिया था, जबकि मानवाधिकार आयोग ने SP से 10 जुलाई तक जवाब मांगा था. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ASP केएल बंजारा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ASP केएल बंजारा को बसपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शक के आधार पर पुलिस रात भर बेरहमी से थाने में संतोष की पिटाई की थी. साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया था, जिससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं. ASP को चेतावनी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित को न्याय और आर्थिक सहायता दी जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए, नहीं तो बहुजन समाज पार्टी सात दिनों में उग्र आंदोलन करेगी.

इस मामले में ASP केएल बंजारा ने बताया कि आरोप लगाए गए हैं कि थाने में पीड़ित से पैसों की मांग करते हुए मारपीट की गई है. इन आरोपों की जांच के लिए एक अलग से अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जो इस मामले की जांच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details