मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने खोला राज, कैसे जान लेते हैं लोगों की समस्याएं - विदिशा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदिशा में सोमवार को दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान उन्होने कई लोगों के पर्चे भी बनाए. दरबार में धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि बालाजी धाम को सेटेलाइट के जरिए सिंग्नल प्राप्त होता है और फिर मेरे दिल में उतरता है.

dhirendra krishna shastri
धीरेंद्र शास्त्री

By

Published : Apr 10, 2023, 7:20 PM IST

धीरेंद्र शास्त्री

विदिशा।बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बिना पूछे लोगों की समस्याओं का पता लगाने और उसे पर्चे में लिखने का राज खोल दिया है. विदिशा के पैराडाइज बायपास पर7 अप्रैल से चल रही बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा चल रही है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के कौने-कौने से आकर सम्मिलित हो रहे हैं. सोमवार कथा के चौथे दिन एक दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया गया. बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में रात्रि से ही लोग रुके हुए थे और जब सुबह हुई तो बड़ी तादाद में पूरा पंडाल भरा हुआ था और बाहर तक लोग मौजूद थे.

सेटेलाइट के जरिए मिलता है सिग्नल: भारी संख्या में मौजूद भक्तों के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरे हाथ में बालाजी का एक छोटा सा यह घोटा है इसमें बालाजी धाम से सेटेलाइट के जरिए सिग्नल आते हैं फिर उसके सिग्नल मेरे दिल में उतर जाते हैं और फिर मैं समस्याओं का निराकरण करने के लिए लोगों को बुलाता हूं. इतना कहते ही पंडाल में जोरदार जयकारे लगाए गए. दरबार में पंडित धीरेंद्र ने कई लोगों का पर्चा भी बनाया.

इन खबरों पर भी डालें एक नजर

विदिशा में लगा दिव्य दरबार: 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक शास्त्री की कथा यहां चलेगी है. बारिश के वजह से 1 दिन का व्यवधान हो गया था. विदिशा वालों के लिए 2 दिन का दरबार भी लगना था जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीड़ित लोगों की समस्याओं के निराकरण का पर्चा तैयार करते थे लेकिन आ समय बारिश के कारण 2 दिन के दरबार को 1 दिन कर दिया गया. सोमवार को दरबार लगाया गया. जिसमें शामिल होने आए लोगों की भीड़ भी बेकाबू हो गई. जद्दोजहद के बीच पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को संभाला और इस भीड़-भाड़ में कुछ लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ गया था उन्हें स्वास्थ्य चिकित्सा देने के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल भी भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details