विदिशा।बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बिना पूछे लोगों की समस्याओं का पता लगाने और उसे पर्चे में लिखने का राज खोल दिया है. विदिशा के पैराडाइज बायपास पर7 अप्रैल से चल रही बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा चल रही है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के कौने-कौने से आकर सम्मिलित हो रहे हैं. सोमवार कथा के चौथे दिन एक दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया गया. बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में रात्रि से ही लोग रुके हुए थे और जब सुबह हुई तो बड़ी तादाद में पूरा पंडाल भरा हुआ था और बाहर तक लोग मौजूद थे.
सेटेलाइट के जरिए मिलता है सिग्नल: भारी संख्या में मौजूद भक्तों के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरे हाथ में बालाजी का एक छोटा सा यह घोटा है इसमें बालाजी धाम से सेटेलाइट के जरिए सिग्नल आते हैं फिर उसके सिग्नल मेरे दिल में उतर जाते हैं और फिर मैं समस्याओं का निराकरण करने के लिए लोगों को बुलाता हूं. इतना कहते ही पंडाल में जोरदार जयकारे लगाए गए. दरबार में पंडित धीरेंद्र ने कई लोगों का पर्चा भी बनाया.