विदिशा। जिले के ढलकपुरा में रहने वाले फिरोज खान पिछले दो दशकों से सांप पकड़ने और लोगों को सांपों के खतरे से बचाने का काम कर रहे हैं. फिरोज अब तक कई जहरीले सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने और वन विभाग के सौंपने का काम कर चुके हैं. कुछ दिन पहले पवई के कमरपुर गांव से कोबरा होने की सूचना मिली थी. गांव में एक पत्थर के नीचे कोबरा सांप छुपा हुआ था, साथ ही उसके 25 अंडे भी रखे थे.
सांप को रेस्क्यू करते वक्त मिले थे 25 सांप के अंडे, अंडों से बच्चे निकलना हुआ शुरू - सांप को रेस्क्यू करते वक्त मिले थे 25 सांप के अंडे
जिले में फिरोज खान ने एक सांप का रेस्क्यू किया था, सांप को पकड़ते वक्त उसके 25 अंडे वे अपने साथ लेकर आए थे, जिसमें से अब बच्चे निकलना शुरु हो गए हैं. उनका कहना है कि वे सांप के बच्चों को वन विभाग को सौंपेंगे.
![सांप को रेस्क्यू करते वक्त मिले थे 25 सांप के अंडे, अंडों से बच्चे निकलना हुआ शुरू The eggs started hatching](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8024337-thumbnail-3x2-i.jpg)
अंडों से बच्चे निकलना हुए शुरु
सांप का किया रेस्क्यू
फिरोज खान ने उस कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया और सांप के अंडे अपने साथ घर ले आए, जिससे सांप के बच्चों को बचाया जा सके. करीब एक महीने 10 दिन के बाद उन अंडों से सांप के बच्चे निकलना शुरू हो गए हैं, उन्होंने बताया कि इन अंडों से निकलने वाले कोबरा के बच्चों को या तो जंगल में छोड़ देंगे या फिर वन विभाग के सुपुर्द कर देंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें दो साल पहले भी इसी तरह के कोबरा के अंडे मिले थे.